Facebook

Responsive Advertisement

KV CRPF Group Centre Nayagaon, Gwalior

हिन्दी एक समृद्ध भाषा

 

हिन्दी एक समृद्ध भाषा

हिन्दी (हिन्दी, हिन्दुस्तानी उच्चारण: [ˈhɪndi]) संवैधानिक रूप से भारत की प्रथम राजभाषा और भारत की सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली भाषा है। चीनी के बाद यह विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा भी है।

हिन्दी और इसकी बोलियाँ उत्तर एवं मध्य भारत के विविध राज्यों में बोली जाती हैं। भारत और अन्य देशों में भी लोग हिन्दी बोलते, पढ़ते और लिखते हैं। फ़िजी, मॉरिशस, गयाना, सूरीनाम की और नेपाल की जनता भी हिन्दी बोलती है।[1] 2001 की भारतीय जनगणना में भारत में ४२.२ करोड़ (422,048,642) लोगों ने हिंदी को अपनी मूल भाषा बताया।[3] भारत के बाहर, हिन्दी बोलने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका में 648,983[4]; मॉरीशस में 685,170; दक्षिण अफ्रीका में 890,292; यमन में 232,760; युगांडा में 147,000; सिंगापुर में 5,000; नेपाल में 8 लाख; न्यूजीलैंड में 20,000; जर्मनी में 30,000 हैं।

इसके अलावा भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों में १४.१ करोड़ (141,000,000) लोगों द्वारा बोली जाने वाली उर्दू, मौखिक रूप से हिंदी के काफी सामान है। लोगों का एक विशाल बहुमत हिंदी और उर्दू दोनों को ही समझता है। भारत में हिंदी, विभिन्न भारतीय राज्यों की 14 आधिकारिक भाषाओं और क्षेत्र की बोलियों का उपयोग करने वाले लगभग 1 अरब लोगों में से अधिकांश की दूसरी भाषा है।

हिन्दी राष्ट्रभाषा, राजभाषा, सम्पर्क भाषा, जनभाषा के स्तर को पार कर विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर है। भाषा विकास क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी हिन्दी प्रेमियों के लिए बड़ी सन्तोषजनक है कि आने वाले समय में विश्वस्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की जो चन्द भाषाएँ होंगी उनमें हिन्दी भी प्रमुख होगी।

Reference

How to make a book mark


 

प्रमुख लेखक एवं पुस्तकें

 

प्रमुख लेखक एवं पुस्तकें-

1. ‘माई लाइफ’ शीर्षक है आत्मकथा का–
(A) डॉ. ए. पी. जे. कलाम की (B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की (C) बिल किलन्टन की (D) बराक ओबामा
Ans : (C)

2. पुस्तक ‘माई म्यूजिक, माई लाइफ’ किसकी आत्मकथा है?
(A) पण्डित शिवकुमार शर्मा (B) उस्ताद अमजद अली खान (C) पण्डित रविशंकर (D) उस्ताद जाकिर हुसैन
Ans : (C)

3. निम्नलिखित में से कौन प्रसिद्ध कृति ‘ए कॉण्ट्रिब्यूशन टू दि क्रिटिक ऑफ़ पोलिटिकल इकॉनोमी’ का लेखक था?
(A) एडम स्मिथ (B) जॉन लाक (C) कार्ल मार्क्स (D) थॉमस पेएन
Ans : (C)

4. निम्नलिखित में से किसने कार्ल मार्क्स के साथ मिलकर ‘दि कम्युनिस्ट मेनिफेस्टों’ लिखी?
(A) एमाइल दुर्खीम (B) फ्रेडरिक एंजल्स (C) रॉबर्ट ओवन (D) मैक्स वेबर
Ans : (B)

5. उपन्यास ‘द हंगरी टाईड’ का लेखक कौन है?
(A) अमिताव घोष (B) अरुन्धति राय (C) शशि थरूर (D) वेद मेहता
Ans : (A)

6. ‘द एंपरर ऑफ़ आल मेलेडीज : ए बायोग्राफी ऑफ़ कैंसर’ पुस्तक, जिसके लिए 2011 का पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया है, का लेखक है–
(A) फरीद जकारिया (B) गीता आनंद (C) झुंपा लाहिड़ी (D) सिद्धार्थ मुखर्जी
Ans : (D)

7. गुन्नार कार्ल मिर्डल द्वारा लिखित ‘एशियन ड्रामा’ निम्नलिखित विषयों में से किसके सम्बन्धित है?
(A) एशिया में रंगशाला संचेतना (B) अर्थशास्त्र (C) अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति (D) भारत की पूर्व–अभिमुख नीति
Ans : (B)

8. निम्नलिखित पुस्तकों में से कौन-सी एक के लिए किरण देसाई को मैन बुकर पुरस्कार 2006 मिला?
(A) दि सीक्रेट रीवर (B) इन दि कन्ट्री ऑफ़ मेन (C) दि इन्हेरिटेंस ऑफ़ लास (D) मदरस मिल्क
Ans : (C)

9. पुस्तक ‘दि स्टोरी ऑफ़ दि इन्टीग्रेशन ऑफ़ दि इण्डियन स्टेटस’ किसने लिखी?
(A) बी. एन. राय (B) सी. राजगोपालाचारी (C) कृष्णा मेनन (D) वी. पी. मेनन
Ans : (D)

10. निम्नलिखित में से किसने ‘अयोध्या : 6 दिसम्बर 1992′ नामक पुस्तक लिखी?
(A) चन्द्रशेखर (B) पी. वी. नरसिम्हा राव (C) जसवन्त सिंह (D) अरुण शौरी
Ans : (B)

11. मार्क्स और एजंल्स द्वारा लिखित ‘दि कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो’ की प्रधान विषय–वस्तु क्या है?
(A) उत्पादन के साधन (B) राज्य का सिद्धान्त (C) राज्य का उन्मूलन (D) वर्ग संघर्ष
Ans : (D)

12. ‘वन नाईट दि काल सेन्टर’ का लेखक कौन है?
(A) विक्रम सेठ (B) चेतन भगत (C) अनुराग माथुर (D) रॉबिन शर्मा
Ans : (B)

13. ‘डिक्लेरेशन ऑफ़ इण्डिपेन्डेंस’ (यू. एस. ए.) का लेखक कौन था?
(A) जॉर्ज वाशिंगटन (B) बेंजामिन फ्रैंकलिन (C) टॉमस जेफर्सन (D) कैलिवन कूलिज
Ans : (C)

14. ‘दि लास्ट मुगल–दि फाज ऑफ़ ए डाइनेस्टी, दिल्ली, 1857′ नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) जॉन किर्कलैण्ड (B) विलियम डैलरिम्पल (C) टॉमस विल्सन (D) साइमन डिग्बी
Ans : (B)

15. ‘गिलम्प्सेज ऑव वर्ल्ड हिस्ट्री’ पुस्तक का रचयिता कौन है?
(A) अबुल कलाम आजाद (B) जवाहरलाल नेहरू (C) एस. गोपालन (D) एस. राधाकृष्णन
Ans : (B)

16. ‘द मुसलमान हस्तलिखित दैनिक समाचार–पत्र, जो वर्ष 1927 से वितरण में है, निम्नलिखित में से किस एक स्थान से प्रकाशित किया जाता है?
(A) चेन्नई (B) हैदराबाद (C) मैसूर (D) लखनऊ
Ans : (A)

17. निम्नलिखित में से किसने ‘इंडिया रिमेम्बर्ड’ नामक पुस्तक लिखी है?
(A) जे. के. रौलिंग (B) रॉबर्ट डैलेक (C) पामेला माउंटबैटन (D) स्टीफेन हाकिंग
Ans : (C)

18. ‘कान्फेशंस ऑफ़ ए स्वदेशी रिफार्मर : माई इयर्स ऐज फाइनेंस मिनिस्टर’ नामक पुस्तक का लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) पी. चिदम्बरम (B) मनमोहन सिंह (C) जसवंत सिहं (D) यशवंत सिन्हा
Ans : (D)

Magazines 2021-22

 











 

 

“आजाद रहिये विचारों से..लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से..।

Mother taresa

E BOOKS

VMC Meeting on 30 November 2021






 

Reader's club activity

Book mark making competition




Poster Making Competition



 

Featured post

Webinar on ‘Mental Health of Children during Covid Time'

 

Dictionaries

Encyclopeadia

Motivational Videos

E Magaziens for kids